रायपुर. राजधानी के पिरदा क्षेत्र में रहेजा ग्रुप अपना नया प्रीमियम रेसिडेंशियल प्लॉटिंग प्रोजेक्ट ‘रहेजा अम्बारा’ लॉन्च करने जा रहा है।
‘लिव लाइफ लिमिटलेस’ की सोच पर आधारित यह प्रोजेक्ट मॉडर्न सुविधाओं, बेहतर कनेक्टिविटी और स्मार्ट इनवेस्टमेंट का परफेक्ट संयोजन है। दो दिवसीय लॉन्च इवेंट (26-27 अप्रैल) के दौरान बुकिंग करने वालों को एक्सक्लूसिव लॉन्च बेनिफिट्स दिए जाएंगे।

यह प्रोजेक्ट रायपुर एयरपोर्ट, नया रायपुर, विधानसभा रोड, नेशनल हाईवे सहित प्रमुख स्कूल, हॉस्पिटल और मॉल्स से बेहतरीन रूप से जुड़ा हुआ है। यह रेरा रजिस्टर्ड और सभी शासकीय अनुमतियों से अनुमोदित है। रहेजा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय रहेजा ने कहा, रहेजा अम्बारा सिर्फ प्लॉट्स नहीं, भविष्य के लिए एक स्मार्ट निवेश और बेहतर जीवनशैली का वादा है।
ये सुविधाएं मिलेंगीः प्रोजेक्ट की खासियत इसके चार सुंदर गार्डन्स हैं, जो प्रत्येक सेक्टर में प्रकृति के समीप जीवन का अनुभव कराते हैं। साथ ही, एक आधुनिक क्लब हाउस बनाया जाएगा, जिसमें स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, मिनी थिएटर, जिम, टॉडलर्स प्ले जोन, बैकेट हॉल और गेस्ट रूम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आउटडोर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, पिकलबॉल कोर्ट और स्केटिंग रिंक शामिल है। किड्स प्ले एरिया, ओपन जिम और मंदिर जैसे फीचर्स इस प्रोजेक्ट को एक सम्पूर्ण और सुसंस्कृत निवास का रूप देते हैं।