उज्जैन बाबा महाकाल के दर पर अपनी पत्नी कोयल रॉय संग पहुंचे सिंगर अरिजीत सिंह
Arijit Singh in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों का आना लगा रहता है. इसी कड़ी में रविवार, 20 अप्रैल की तड़के सुबह बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) पत्नी कोयल रॉय (Koyal Roy) के साथ पहुंचे. दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. बता दें कि अरिजीत सिंह शनिवार को लाइव कॉन्सर्ट के लिए इंदौर (Indore Live Concert) आए थे. वहां कार्यक्रम के बाद रविवार तड़के चार बजे पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे.
नंदी हॉल में दो घंटे बैठे
साधारण कपड़ों में पहुंचे अरिजीत और उनकी पत्नी भस्म आरती में शामिल हुए. आरती के दौरान अरिजीत लगभग दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का जाप करते हुए भक्ति में लीन नजर आए. आरती के बाद दंपति ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए. यहां उनसे आकाश पुजारी ने जल अर्पित करवाते हुए पूजा करवाई. इसके बाद महाकाल मंदिर समिति ने अरिजीत को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.
रूपाली ने किए थे दर्शन
महाकाल बाबा के प्रति बॉलीवुड की आस्था बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि लगातार फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग बाबा का आशीर्वाद लेने आ रहे है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रसिद्ध सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बाबा के दरबार पहुंची थी. वहीं, पिछले एक माह के दौरान गोविंदा, दलजीत दोसांझ, मनोज मुंतशिर अभिनेता, उत्कर्ष शर्मा, सिंगर सुनंदा शर्मा, आदि भी आ चुके हैं.