ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सुकमा में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ : सुकमा में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों में एक नक्सली दंपति भी शामिल है, जिन पर 8-8 लाख का इनाम था।
DIG (CRPF) आनंद सिंह राजपुरोहित ने कहा, “9 महिला नक्सलियों समेत 22 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 2 नक्सलियों पर 8 लाख रुपये का इनाम है, जबकि 2 अन्य पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है… जिस तरह से इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और कैंप बनाए जा रहे हैं, साथ ही सरकार की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आज आत्मसमर्पण करने वाले सभी लोग मुख्यधारा में शामिल होकर समाज के लिए बेहतर काम करेंगे।”