छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुहाग” का नया गाना “आठो पहर” रिलीज, रोमांटिक ट्रैक की हो रही खूब तारीफ

रायपुर: ड्रीम रेन फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “सुहाग” का नया गाना “आठो पहर” आज रिलीज हो गया है।
https://youtu.be/mRCQYDAshBM?si=aEFgHGT-DPP5zyvZ
यह गाना 4 मिनट 44 सेकंड का है और इसे 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में यूट्यूब पर देखा जा सकता है। गाने में मुख्य अभिनेता सुपरस्टार अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है।
इस गाने को सुपरस्टार एक्टर और सिंगर अनुज शर्मा और कंचना जोशी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। संगीत भी अनुज शर्मा ने ही दिया है, जबकि बोल देवेश तिवारी अमोरा ने लिखे हैं।
फिल्म “सुहाग” का निर्देशन त्रिलोक बेघर ने किया है, जिसकी टैगलाइन है “वचन के बंधना म बंधे मया की कहानी”।
यह गाना अरुग म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस इस रोमांटिक ट्रैक की खूब तारीफ कर रहे हैं।