उप्र/बिहारमनोरंजन

Bhojpuri गाना ‘रंगदार बाड़ा’ हुआ रिलीज, फैन्स को पसंद आया एक्ट्रेस का डांस, देखें वीडियो

भोजपुरी : भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में भोजपुरी लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ ऑडियंस के बीच आ गया है। यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने मधुर स्वर में गाकर सबका मन मोह लिया है। वह अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। वहीं इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी घघरा चोली पहने अपनी मोहक अदायगी से बिजली गिरा रही हैं।

https://youtu.be/8V4SCFsgMiw?si=CaN0fvdkeXPqeG2M

इस गाने में दिखाया गया है कि स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी कमरतोड़ डांस करते हुए नजर आ रही हैं और अपने लवर की बड़ाई करते हुए कहती है कि ‘लेके चलत काला थार बाड़ा हो, डड़वा में धइले हथियार बाड़ा हो, राज करा राजा रंगदार बाड़ा हो, करत खुलेआम मारधाड़ बाड़ा हो, राज करा राजा रंगदार बाड़ा हो।’

 

गाने को लेकर एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि भोजपुरी में अच्छे गाने करने को मिलेगा मैंने कभी सोचा नहीं था। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए लक की बात है। मेरी कोशिश रहेगी मैं हमेशा अपना बेस्ट दूं और सभी की उम्मीद पर खरा उतरूं।

 

वहीं दिया मुखर्जी ने कहा कि मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि मैं बहुत लकी हूं, जो इस गाने से जुड़ीं हूं। इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग में काम करने का मौका मिला है। इस सांग ‘रंगदार बाड़ा’ में स्नेहा बकली और मैंने जमकर हुड़दंग किया है। हमारी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है।

 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, और एडिटर आलोक गुप्ता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button