नारायणपुर जिले की पहली महिला कलेक्टर बनी प्रतिष्ठा ममगाईं, संभाला कार्यभार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2025/01/GgWeqM7acAANGmP-780x470.jpg)
IAS Pratishtha Mamgain: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है, गृहमंत्री अमित शाह खुद इसकी जानकारी हासिल कर रहे हैं, इसी बीच नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि जिले की की कमान अब प्रतिष्ठा ममगाईं को सौंपी गई है. प्रतिष्ठा ममगाईं जिले की 16 वीं कलेक्टर बनीं हैं, ये 2018 बैच की IAS अधिकारी हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए अब कमान महिला कलेक्टर के हाथ में सौंप दी गई है. बता दें कि प्रतिष्ठा ममगाईं, जिले की 16 वीं कलेक्टर बनीं हैं, कमान लेते ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभागों का निरीक्षण किया.
वे मूलत: दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई वहीं से हुई है. पहले प्रयास में ही ये IAS अधिकारी बन गईं थी और यूपीएएसी में इन्हें 50वीं रैक हासिल हुई थी.