सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की छत्तीसगढ़ में हुई शिकायत, पुष्पा 2 को लेकर आई याचिका
Pushpa 2 The Rule: एक ओर पुष्पा 2 फिल्म हर दिन कामयाबी के नए-नए कीर्तिमान रच रही है वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन लगातार परेशानियों में घिर रहे हैं। उनके खिलाफ पहले भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में न केवल एफआईआर दर्ज हुई थी, बल्कि उनकी गिरफ्तारी तक हो चुकी है। वहीं अब उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में शिकायत हुई है। यह शिकायत फिल्म के एक दृश्य को लेकर की गई है।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निवासी और श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने एसपी ऑफिस में यह शिकायत की है। इसमें उन्होंने पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर इस मामले की कार्रवाई की मांग की है।
अपनी शिकायत में महर्षि गौतम ने फिल्म में दिखाए गए सीन्स और कुछ किरदारों की गतिविधियों पर गंभीर आपत्ति उठाई है। इन्हें उन्होंने पुलिस का अपमान बताया है। महर्षि गौतम ने अपनी शिकायत में बताया है कि फिल्म पुष्पा-2 में एक आईपीएस अफसर को बहुत ही गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
शिकायत में आगे कहा गया है कि यह आईपीएस जैसे पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल कर रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करने जैसे दृश्यों का उपयोग किया गया है जो कि बेहद आपत्तिजनक है। इन्हीं सब के चलते उन्होंने फिल्म के अभिनेता और डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।