ब्रेकिंग
26/11 अटैक का गुनहगार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/Gfyv8R7bIAAgE_W-619x470.jpg)
Abdul Rehman Makki Dead: 26/11 अटैक (मुंबई हमले) का गुनहगार और भारत का वॉन्टेड लश्कर आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है। मक्की की पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में हार्ट अटैक से मौत हुई है। वह वर्तमान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का डिप्टी चीफ था। अब्दुल रहमान मक्की, आतंकी हाफिज सईद का रिश्तेदार है।
मअब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था। हाई शुगर की वजह से लाहौर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।