संस्था युवा में छत्तीसगढ़ राज्य का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य विषय पर व्याख्यान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-22-at-16.59.22-780x470.jpeg)
रायपुर : संस्था युवा में छत्तीसगढ़ राज्य का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता डॉ संजय अलंग, आईएएस थे।
कार्यक्रम की शुरूआत में संत शिरोमणि परम पूज्य गुरू श्री घासीदास बाबा के चित्रपट पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर उनकी जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर डॉ लक्ष्मण भारती, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा के वचनों और सीख को हमें अपने जीवन के आचरण में लाना चाहिए।
इसके बाद युवा के छात्रों ने मुख्य अतिथि डॉ संजय अलंग और विशिष्ट अतिथि डॉ लक्ष्मण भारती का स्वागत सूत का माला, पुष्प गुच्छ, शॉल और श्रीफल से किया।
कार्यक्रम के अगले सत्र में आज के व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ संजय अलंग ने छत्तीसगढ़ के इतिहास को उपस्थित छात्रों को भौगोलिक पृष्ठभूमि से समझाने का प्रयास किया। उन्होंने नर्मदा नदी के प्रवाह के आधार पर मध्य प्रदेश के महेश्वर से कल्चुरियों के उद्गम और उसके बाद तुम्माड से दुर्ग तक छत्तीसगढ़ राज्य में उनके विस्तार के बारे में बताया। उन्होंने महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज के मराठे शासन और कालांतर में छत्तीसगढ़ के इतिहास में मराठों का प्रभाव, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण में स्थित बस्तर पर गुजरात के चालुक्यों का प्रभाव को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए युवा के संस्थापक श्री एम राजीव ने कहा कि डॉ अलंग सर ने छत्तीसगढ़ के इतिहास को कहानीनुमा शैली में छात्रों को समझाया और उनकी भाषा शैली व शब्दों का चयन इतना सरल था कि शायद ही आज के क्लास में बैठे हुआ किसी छात्र को भविष्य में छत्तीसगढ़ के इतिहास को पढ़ने के लिए पुस्तकों का सहारा लेना पड़े।
उन्होंने संस्था युवा के अलावा अन्य महाविद्यालयों से आए छात्रों का भी आभार व्यक्त किया।