ब्रेकिंग
रायपुर में ईडी की बड़ी कार्यवाही, डीएमएफ घोटाले में मेसर्स उद्गम सेवा समिति के मालिक और सचिव मनोज कुमार द्विवेदी गिरफ्तार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-11-at-12.58.04-1.jpeg)
रायपुर : ईडी, रायपुर ने जिला खनिज निधि (डीएमएफ) घोटाले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 05.12.2024 को एक एनजीओ “मेसर्स उद्गम सेवा समिति” के लाभार्थी मालिक और सचिव मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। उन्हें माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए), रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय ने उन्हें 09-12-2024 तक 4 दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया है।