बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती के तौर पर 2 लाख रुपए वसूलने का खुलासा
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-11-at-12.49.38.jpeg)
नई दिल्ली। कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान ने भी अपहरण का शिकार होने का दावा किया है। वेलकम फिल्म के एक्टर मुश्ताक खान ने बताया कि उन्हें एक इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया गया था। उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान को छोड़ने के लिए फिरौती के तौर पर 2 लाख रुपए से अधिक वसूले थे।
जानकारी के मुताबिक एक चैनल से बातचीत में शिवम यादव ने बताया कि मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवार्ड शो के लिए बुलाया गया था। इसके लिए उन्हें पहले एडवांस पेमेंट किया गया था और बाद में फ्लाइट की टिकट भी भेजी गई। जब वह दिल्ली पहुंचे, तो उन्हें एक कार में बिठाकर दिल्ली के बाहरी इलाके में बिजनौर के पास एक दूरदराज स्थान पर ले जाया गया।
फिरौती के लिए एक करोड़ की मांग
शिवम यादव ने बताया कि किडनैपर्स ने मुश्ताक को 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा और फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए की मांग की। हालांकि, मुश्ताक और उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए से अधिक की रकम निकाल ली गई। मुश्ताक ने बताया कि जब उन्होंने सुबह की अजान सुनी, तो उन्हें अंदाजा हुआ कि पास में मस्जिद है और फिर वह किसी तरह भागकर पुलिस की मदद से घर लौटने में सफल रहे।
बिजनौर में एफआईआर दर्ज
शिवम यादव ने आगे कहा कि मुश्ताक और उनके परिवार ने इस घटना के बाद काफी मानसिक आघात महसूस किया, लेकिन मुश्ताक को यकीन था कि वह ठंडे दिमाग से पुलिस के पास जाएंगे। अगले दिन, शिवम ने बिजनौर जाकर आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई। उनके पास अपहरण के प्रमाण के तौर पर फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांजेक्शन और एयरपोर्ट के पास के सीसीटीवी फुटेज भी हैं। इसके अलावा, मुश्ताक ने उस घर को भी पहचान लिया, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था।