सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा

राजस्थान : राजथान की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। शुक्रवार को छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़कर 239 फीसदी करने की घोषणा की गई है।यह बदलाव 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा। ऐसे में 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की राशि राजस्थान सरकारी सेवक सामान्य भविष्य निधि नियम, 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी. इसके साथ ही नकद भुगतान 01 मार्च से स्वीकार्य होगा अर्थात मार्च, 2024 माह का वेतन 1 अपैल 2024 को देय होगा।
बता दें कि 3 जुलाई से राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू होने जा रहा है। 10 जुलाई को राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमार भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं।