NEET पेपर लीक मामले में आज, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है धांधली की जांच की मांग को लेकर
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/06/3-9-768x432-1.jpg)
NEET पेपर लीक मामले में आज (18 जून) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. धांधली की जांच की मांग को लेकर दाखिल हुई याचिका पर यह सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी करके 8 जुलाई तक जवाब मांगा था. सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 11 बजे सुनवाई शुरू हो जाएगी. हालांकि काउंसलिंग पर अभी रोक नहीं लगाई गई है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पहले आम आदमी पार्टी आज सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कल (19 जून) आम आदमी पार्टी पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
पूछताछ के लिए अभ्यार्थियों को बुलाया
पेपर लीक मामले में बिहार में EOU (Economic Offence Unit) भी एक्शन में है. वहीं आज उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. आज सुबह 10 बजे सभी अभ्यर्थियों से पूछताछ की जाएगी साथ ही उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है. जिनको बुलाया गया है उनके एडमिट कार्ड और रोल नंबर आरोपियों के पास मिले थे.