देश/विदेश

धीरेंद्र शास्त्री भारत में ही नहीं बल्कि कई ,अन्य देशों में भी कथा कर चुके हैं इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ,दुबई पहुंचे

amera Dhirendra Shastri has done Katha not only in India but also in many other countries. Meanwhile, Dhirendra Shastri reached Dubai.

मध्यप्रदेश : MP के छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishna Shastri) हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. जहां भी वह कथा सुनाने पहुंचते हैं वहां लाखों की भीड़ पहुंच जाती है. धीरेंद्र शास्त्री भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी कथा कर चुके हैं. इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री दुबई (Pt. Dhirendra Krishna Shastri reached Dubai) पहुंचे, यहां उन्होंने दुबई (Dubai) की जमकर तारीफ करते हुए इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक रूप से सुंदर देश बताया है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दुबई पहुंचकर एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो कह रहे हैं कि ”हम दुबई पहुंच आ गए हैं, यह बहुत अद्भूत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भूत है. यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है. पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है दुबई.”

 

यहां सभी कल्चर, सभी मजहब का सम्मान है

धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो में आगे कहा, ”यहां की एक और सबसे अद्भूत बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब की स्वाभाविक रूप से सम्मान है. यह बड़ी बात है. वो भी दिल खोलकर. हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी रहे.”

 

आओ कुछ दिन गुजारो दुबई में: धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर वाले बाबा ने कहा कि ”यहां रहने वाले सभी लोग निरोगी और सुरक्षित रहे. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, आगे जो अनुभव होगा बताएंगे, उन्होंने कहा कि सचमुच दुबई आकर बहुत खुशी हुई, उन्होंने दुबई से आह्वान किया, आओ कुछ दिन गुजारो दुबई में.”

 

3 दिवसीय कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बताया जा रहा है कि हिन्दू समुदाय के आग्रह पर धीरेंद्र शास्त्री वहां पहुंचे हैं. यहां 22 से 26 मई तक उनका दरबार लग रहा है. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय हनुमान कथा करेंगे.

 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए धीरेंद्र शास्त्री

गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा ही अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए उनके बयान की काफी चर्चा हुई थी. हालांकि दुबई पहुंचे और उन्होंने दुबई की जमकर तारीफ की और इसे दुनिया का सबसे सुरक्षा देश बताया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button