बिहार में एक बच्चे का अचानक शव मिला , स्कूल के गटर में बच्चे की लाश सनसनी केस
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/स्कूल-के-गटर-में-मिला-मासूम-का-शव-1-768x492-1-768x470.jpg)
राजधानी पटना : (Patna) में एक बच्चे (छात्र) का शव स्कूल के गटर में मिला है। बच्चे की लाश परिजनों की निशानदेही पर बरामद हुआ। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र टाइनी टॉट एकेडमी स्कूल (Tiny Tot Academy School) का है। स्कूल में बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा करते हुए स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। उसके बाद स्कूल में आग लगाकर फूंक डाला।
बच्चे की पहचान पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार(4) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल खत्म होने के बाद आयुष उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़ता था। गुरुवार को भी वो रोज की तरह स्कूल गया लेकिन फिर नहीं लौटा। उसके बाद अब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात 3 बजे स्कूल के क्लास रूम के गटर से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद भीड़ ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की।
बच्चे की पहचान पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार(4) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल खत्म होने के बाद आयुष उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़ता था। गुरुवार को भी वो रोज की तरह स्कूल गया लेकिन फिर नहीं लौटा। उसके बाद अब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात 3 बजे स्कूल के क्लास रूम के गटर से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद भीड़ ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की।
वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास आगजनी कर ट्रैफिक को रोक दिया। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है और घटना के सबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। स्कूल के सभी टीचर फरार हैं।