मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया…तिहाड़ से निकलने के बाद बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/GNOR7TSW4AAB_2q.jpg)
दिल्ली : दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिर राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है. सीएम जेल से बाहर आ गए हैं. तिहाड़ से निकलते ही उन्होंने AAP समर्थक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, मैंने कहा था जल्दी आऊंगा , आ गया.
सीएम ने आगे कहा, “आप सब लोगों को सुक्रिया, सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया. सुप्रीम कोर्ट के कारण आप के बीच में हूं”. सीएम ने कहा कि वो कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे सीएम पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके बीच हूं
उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. देश के करोड़ लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा है. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया जिनकी वजह से आज मैं आपके बीच हूं. हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है”.