नामांकन आज दाखिल करेंगे बृजमोहन अग्रवाल साथ में ,सीएम साय भी रहेंगे ,बीजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन
Brijmohan Aggarwal will file nomination today, CM will also be with him, BJP will show strength
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/04/brij.png)
रायपुर : लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आज रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे. शहर जिला भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के नामांकन रैली पर शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है. इसके चलते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा व सांसद सुनील सोनी व विधायक राजेश मूणत व सभी विधायक व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहेंगे.भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 11 बजे रजबंधा मैदान स्थित ‘एकात्म परिसर’ में जुटेंगे. यहां से ढोल-नगाड़े, धुमाल के साथ रैली प्रारंभ होगी, जो एकात्म परिसर से जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक, सत्ती बाजार, सदर बाजार, कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचेगी और जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक, घड़ी चौक होकर कलेक्ट्रोरेट परिसर जाएंगे. रैली में मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेता खुली गाड़ी में सवार रहेंगे, कुछ दूर पैदल यात्रा की भी योजना बनाई गई है. बता दें कि श्री अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक हैं, भाजपा ने इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है.