बिलासपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, देवेंद्र यादव को मिला टिकट
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-27-at-09.23.09-680x470.jpeg)
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-27-at-09.22.08-295x300.jpeg)
सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ की सुरुजा सीट से शशि सिंह हैं तो रायगढ़ से मेनका देवी सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा, बिलासपुर से देवेन्द्र सिंह यादव तो कंकेर से बिरेश ठाकुर को चुनाव का टिकट दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु की माईलदूतहुरानी लोकसभा सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया गया है। इससे पहले बीते दिन होली के त्योहार पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी।
#WATCH भिलाई, छत्तीसगढ़: बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र यादव ने कहा, "मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी नैतिकता के साथ निभाऊंगा…" (26.03) pic.twitter.com/Z3l73JtYde
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
बता दें कि देवेंद्र यादव भिलाई नगर से लगातार दूसरी बार विधायक है, वहीं टिकट मिलने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि बिलासपुर से उनका बहुत जुड़ाव है, बिलासपुर से बहुत आत्मीयता है वह पहली बार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, तो बिलासपुर में ही चुनाव हुआ था और बिलासपुर के लोगों ने ही एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाकर उन्हें जिताया था बिलासपुर की सम्मानित जनता से कहता हूं जो विश्वास मुझे भिलाई की चिंता ने दिया है। वहीं विश्वास मुझे बिलासपुर की जनता से भी मिलेगा बिलासपुर मेरी कर्मभूमि बनेगी और बिलासपुर की जनता के नेतृत्व में बेहतर काम करेंगे और सभी का धन्यवाद देता हूं सभी का आभारी हूं।