अजमेर में बड़ा रेल हादसा, जानें कौन सी 6 ट्रेनें कैंसिल
राजस्थान ट्रेन हादसा : अजमेर में साबरमती-आगरा कैंट (ट्रेन संख्या 12548) के इंजन और 4 कोच रविवार रात करीब एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना के समय यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक हुआ धमाका तो पूरी ट्रेन उड़ गई। मिली खबरों के मुताबिक कोई जनहानी नहीं हुई है। वहीं, दुर्घटना के बाद छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं और दो का रूट बदल दिया गया।
एडी रैम बलदेवराम ने बताया-अजमेर रेलवे जंक्शन से करीब 7 किलोमीटर आगे मदार में हादसा हुआ है। होम सिग्नल के पास सुपरफास्ट साबरमती एक्सप्रेस रविवार रात एक बार चार मिनट पर डिरेल हो गई। इसके कारण इंजन और चार जनरल कोच असफल हो गए। रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर सहयोगी कंपनी बनाई है। मोबाइल नंबर 0145-2429642 जारी किया गया है।
ये ट्रेनें कैंसिल हुई हैं…
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को निरस्त किया गया।
गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को निरस्त किया गया।
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को निरस्त किया गया।
गाड़ी संख्या 09639,अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को निरस्त किया गया।
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को निरस्त किया गया।
गाड़ी संख्या 19736, मारवाडा-जयपुर दिनांक 18.03.24 को निरस्त किया गया।
इन गाड़ियों का रूट परिवर्तन है…
1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़ें)
2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को) फिर)