साहित्य सृजन संस्थान द्वारा आयोजित साहित्य महोत्सव में युवा संस्था की रानू शुक्ला को किया गया सम्मानित
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-27-at-12.58.38-780x470.jpeg)
रायपुर : गत रविवार को साहित्य सृजन संस्थान द्वारा रायपुर के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित साहित्य महोत्सव में युवा की वरिष्ठ सदस्य बस्तर निवासी रानू शुक्ला को जीवन के विपरीत परिस्थितियों से लड़कर सफ़लता हासिल करने के कारण संघर्ष श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय अलंग, आईएएस, कमिश्नर, रायपुर संभाग एवं विशिष्ट अतिथि बसंत कुमार शर्मा, आईआरटीएस, सीनियर डीसीएम, द.पू.मध्य रेल्वे बिलासपुर ने रानू शुक्ला के संघर्षों से सफ़लता हासिल करने को सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायी कहा।
ज्ञात हो कि रानू शुक्ला का बचपन काफ़ी संघर्षों और गरीबी में छ.ग. राज्य के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में बीता है।
मात्र 4 वर्ष के अल्पायु में आपके सर से पिता का साया उठ गया था, घर मे कोई आय का साधन न होने तथा बिना किसी मार्गदर्शन के आपने विकट परिस्थितियों में ट्यूशन और छोटे मोटे काम कर अपनी पढ़ाई पूरी की।
ततपश्चात युवा संस्था से जुड़कर पढ़ाई करते हुए आपने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कठिन परिश्रम के द्वारा आईबीपीएस द्वारा आयोजित बैंकिंग परीक्षा में समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया और अभी वर्तमान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जगदलपुर के मुख्य शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।