दिल्ली चलो मार्च : गाजीपुर-गुरुग्राम और सिंघु बॉर्डर पर भीषण जाम, यहां भी लगी लंबी लाइनें

नई दिल्लीः किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च की वजह से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर, हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर यातायात बाधित है। मिली जानकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है। वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। उधर, सिंघू बॉर्डर पर यातायात बाधित हुआ है।
शंभू बॉर्डर: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
ड्रोन वीडियो पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से है।#LatestNews #FarmersProtest2024 #Punjab #HaryanaNews pic.twitter.com/RhdwkLUaoj
— Sabse Tej Khabar Bihar Jharkhand (@sabse_tejkhabar) February 13, 2024
सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च की वजह से दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर भारी जाम देखा जा रहा है। पुलिस ने यहां पर रोड सील कर दिया है। इसकी वजह से सिंघू बॉर्डर के आस-पास भारी जाम देखा जा रहा है।
किसानों का दिल्ली कूच: फतेहगढ़ साहिब से ट्रकों और ट्रैक्टरों पर रवाना हुए किसान; पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बॉर्डर सील https://t.co/pz9xMoagCG pic.twitter.com/jJKcZrh0N9
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 13, 2024