छग/मप्र
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने विधानसभा में उठाया कोल परिवहन घोटाले का मामला, सीएम ने की ऑफलाइन सिस्टम निरस्त करने की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कोल परिवहन घोटाले का मामला उठाया। मूणत ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मामला उठाया। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ध्यानाकर्षण के जवाब में स्वीकार किया कि पूर्व सरकार में कोल परिवहन में व्यापक घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ। सीएम ने कहा कि उस मामले में राज्य की बदनामी हुई। मुख्यमंत्री ने ऑफलाइन सिस्टम को निरस्त करने की घोषणा की है।