आईपीएस संतोष कुमार सिंह रायपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/dEcrh5j_400x400.jpg)
रायपुर। राज्य सरकार ने देर रात भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया है। अब आईपीएस संतोष कुमार सिंह रायपुर जिले के नए कप्तान होंगे। इसी तरह कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। इसी के साथ रेंज आईजी भी इधर से उधर किए गए हैं। आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा,अजय कुमार यादव ,बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
वहीं आईपीएस अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह डीआईजी भी बदले गए हैं। वहीं आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। आईपीएस डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।