छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 80 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, महासमुंद पुलिस ने दिया बयान
महासमुंद। जिले की सरायपाली पुलिस ने 3 करोड़ 80 लाख रुपये के नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
#महासमुंद (CG) : 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद, एक आरोपी को #सरायपाली_पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन में भरे थे #नकली_नोट, सभी नकली नोट पांच-पांच सौ रुपए के, आरोपी की पहचान #अरुण_सिदार के रूप में हुई, देखें #VIDEO #Mahasamund #FakeCurrency #Crime #PoliceArrest @CG_Police… pic.twitter.com/eQkg1a4SsP
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 1, 2024
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि अरुण सीदार पिता जयपाल सिदार को एक अज्ञात ने फोन पर कहा की साड़ी के कुछ बंडल सारंगढ़ से रायपुर लेकर जाना है। पिकअप वाहन चालक ने भाड़े की लालच में अज्ञात व्यक्ति की बात मानकर ड्राइवर ने पिकअप वाहन सीजी 13 ए यू 4670 में साड़ी के भीतर रखे पांच पांच सौ के 3 करोड़ 80 लाख रुपए नकली नोट को सरायपाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सरायपाली अग्रसेन चौक के पास पकड़ कर बरामद किया है। जिला पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए मामला आरबीआई भी सौंप दिया है।