छग/मप्र
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीजापुर-सुकमा बॉर्डर में चार जवान घायल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/RMmDd90Z.jpg)
रायपुर। बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने नक्सली हमले की जानकारी देते बताया कि यह वही जगह है जहां 2021 में 23 जवानों की जान गई थी।
#WATCH छत्तीसगढ़: बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए। यह वही जगह है जहां 2021 में 23 जवानों ने अपनी जान गंवाई थी: आईजी बस्तर, पी सुंदरराज
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024