देश/विदेश
ACB के FIR पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, ED की कार्यवाही पर दिया बयान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-26-at-23.26.06.jpeg)
RAIPUR :-छत्तीसगढ़ में हो रही ईडी की कार्रवाई और एफआईआर के उपर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कहा कि 3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने एसीबी में एफ़आइआर कराई। गौर से सुनना चाहिए पाटन विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी जो कह रहे हैं ..@dir_ed pic.twitter.com/ibRXccyZXj
— Yagnyawalky Mishra (@yagnyawalky) January 26, 2024
लेकिन उस वक्त तो किसी भी पूर्व मंत्री का नाम सामने नहीं आया था लेकिन जैसे ही सरकार बदली है, बीजेपी के लोगों षड़यंत्र कर के उनके नाम शामिल करे गए हैं। यह पूरी कार्रवाई लोकसभा के मद्देनजर की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यूडी मिंज का दोष इतना था कि वह विष्णुदेव साय के खिलाफ चुनाव लड़े थे और ये सब लोकसभा के मद्देनजर हो रहा है।