चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर अल्लू अर्जुन सहित एसएस राजामौली और अभिनेता एनटीआर जूनियर ने दी बधाई
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/GEwEul8asAAL0j_.jpg)
मुंबई, 26 जनवरी : देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित चिरंजीवी को फिल्म निर्माता एसएस राजामौली और अभिनेता एनटीआर जूनियर, अल्लू अर्जुन ने बधाई दी है, और कहा है कि उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पीढ़ियों को प्रेरित करती है।
Congratulations to @MVenkaiahNaidu Garu and @KChiruTweets Garu on receiving the Padma Vibhushan!
Also, congratulations to all the recipients of Padma Awards. May your remarkable achievement inspire generations to come…
— Jr NTR (@tarak9999) January 26, 2024
पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
From nowhere, a boy who laid the first stone for Punadhirallu to becoming the recipient of the second-highest civilian award in India… Your journey inspires generations Chiranjeevi Garu. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Congratulations on receiving the Padma Vibhushan. @KChiruTweets
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 26, 2024
एक्स पर ‘आरआरआर’ निर्देशक ने लिखा, “एक लड़का भारत में दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार का प्राप्तकर्ता बनने के लिए ‘पुनाधिरल्लू’ के लिए पहला पत्थर रखा, आपकी यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है चिरंजीवी गारू, पद्म विभूषण मिलने पर बधाई।”
Congratulations to our megastar @KChiruTweets garu for the prestigious honour of Padma Vibhushan . What an honour for the family , fans & telugu people . I feel so elated & honoured by this achievement . Thank you for making us all soo proud 🙏🏽 pic.twitter.com/f7PZg7Z3yr
— Allu Arjun (@alluarjun) January 26, 2024
‘सुब्बू’, ‘आदि’, ‘नागा’, ‘आरआरआर’ में अपने काम से पहचान बनाने वालेे एनटीआर जूनियर ने लिखा,” पद्म विभूषण प्राप्त करने पर एम वेंकैया नायडू और चिरंजीवी को बधाई, साथ ही, पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई। आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
चिरंजीवी को 2006 में पद्म भूषण भी मिल चुका है। इस साल पद्म भूषण मिथुन चक्रवर्ती, प्यारेलाल शर्मा और उषा उथुप को दिया गया है।
चिरंजीवी अगली बार ‘विश्वंभरा’ और ‘मेगा 157’ में दिखाई देंगे। उन्होंने पिछली बार तेलुगु एक्शन ड्रामा ‘भोला शंकर’ में अभिनय किया था।