जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव मतभेद हो सकते हैं, जानिए आज का राशिफल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/1782497-horoscope-in-hindi.jpg)
22 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज रविवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, सोमवार 22 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष (Aries)- मेष राशि भविष्य वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. मित्रों के साथ अच्छा समय बिताएंगे तथा वैवाहिक जीवन में संबंधों की मधुरता पर विशेष ध्यान देंगे और जो लोग वरिष्ठ हैं वो जीवनसाथी के साथ तीर्थ यात्राओं पर जाने का विचार कर सकते हैं और निर्णय अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बनी रहेगी धन आगमन के साधन भी उत्तम बनेंगे. भाग्य में वृद्धि होगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए लाभ के विशेष योग बने हैं.
वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक माहौल मनोरंजन वाला रहेगा तथा धन संबंधित मामलों में परिवार के प्रत्येक सदस्य की सलाह काम आ सकती है, अतः परिवार के साथ समय बिताए तथा उनके साथ अपने अनुभव साझा करें तथा उनसे भी कुछ विचार अवश्य लें. संतान संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा इसके अलावा जो जातक मेडिसिन या धातु संबंधित कार्य कर रहे हैं उन्हें लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे.
मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा उनके नीचे कार्य करने वाले कर्मचारियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहेगा और जीवनसाथी के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. यदि कहीं धन संबंधित मामलों में इन्वेस्ट करना हो तो जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें और बिजनेस करने वाले जातकों को भी यदि कहीं संपर्क बढ़ाने का अवसर मिलता है तो ना चुके.
कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंता कार्य सकता है. व्यर्थ की दौड़ धूप करना पड़ सकते हैं. अकारण ही ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न हो जाएगी की मित्रों से मनमुटाव होना शुरू हो सकता है. ऑफिस में कार्य करने वाले जातक अपने डॉक्यूमेंट की सावधानी पूर्वक जांच करें तथा महत्वपूर्ण कागजात आदि गुम होने से बचाएं. संतान को लेकर भी कुछ चिंता का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए धन लाभ की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगी पैसा बाहरी स्थान से आएगा, लेकिन उस पैसे का एक स्थान पर स्थिर रहना मुश्किल होगा. वाहनों के माध्यम से तथा रियल ईस्टेट के माध्यम से पैसा आने के योग बन रहे हैं लेकिन पैसे में स्थिरता कम रहेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी तथा संतान संबंधित भी सामान्य परिस्थितियां होगी. वैवाहिक जीवन मिलेजुले स्वभाव वाला चलेगा. शत्रुओं के द्वारा परेशान किया जा सकते हैं इसलिए शत्रुओं के प्रति विशेष रूप से सचेत रहें.
कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा विशेष तौर पर व्यवसाय करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. जो लोग रेस्टोरेंट या साइबर संबंधित कार्य करते हैं उन लोगों के लिए दिन विशेष तौर पर अच्छा रहेगा और प्रॉपर्टी की डील के लिए भेजे विशेष शुभ है. प्रॉपर्टी खरीदना हो या बेचना हो, दोनों में ही लाभ के योग बने है. संतान को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. शिक्षा में भी छोटी-मोटी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए दिन बहुत शुभ रहने वाला है. धन की दृष्टि से समृद्धि के योग बन रहे हैं. सरकारी नौकरी में प्रयास करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है उन्हें सफलताएं मिल सकती है. जो लोग व्यवसाय करते हैं उन्हें व्यवसाय में उच्च स्तर का धन लाभ मिलने के योग हैं. शेयर मार्केट म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करने वाले जातकों के लिए धन लाभ की अच्छी परिस्थितियों बनी है. शेयर मार्केट से उन्हें अपने पुराने स्टॉक आदि से लाभ मिल सकता है और संभव हो सके तो लंबे समय तक होल्ड किया जा सकने वाले शेयर्स खरीदें.
वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कुछ चिंता कार्यक्रम रह सकता है परिवार को लेकर चिंताएं होगी. पिता को लेकर भी कुछ चिताओं की संभावना है वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. पेट से संबंधित रोगों का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी समस्या को हल्के में ना लें. ऑफिस में बॉस को लेकर कोई विवाद ना करें यह स्थिति आपको संकट में डाल सकती है. आय के साधनों को लेकर भी कुछ चिंता हो सकती है. जिनके प्रेम प्रसंग चल रहे हैं वह व्यर्थ के मनमुटाव से बचने का प्रयास करें.
धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया जाने वाला है. स्वास्थ्य को लेकर भी दिन अच्छा रहेगा और वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी धन प्राप्ति के मार्ग खुले रहेंगे तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन सामान्य रहेगा. कॉन्ट्रेक्ट संबंधित काम करते हैं उन्हें आशा से अधिक लाभ मिलने के योग हैं. बड़े प्रोजेक्ट साथ लगने की उम्मीद की जा सकती.
मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए दिन में मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव मतभेद हो सकते हैं. छोटे-छोटे मुद्दे बड़ी बहस ना बन जाए इसलिए कुछ मामलों में चुप्पी साध लेना ही ठीक रहेगा. कोर्ट कचहरी आदि में उलझे हुए जातक भी कुछ चिंताग्रस्त रह सकते हैं और जो जातक स्वयं कोर्ट कचहरी में कार्य करते हैं उनके लिए दिन लाभकारी है. मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए भी यह दिन अच्छा है उनके द्वारा कठिन कार्य संपन्न किया जा सकते हैं.
कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा. इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा तथा जो लोग सेल्फ एंप्लॉयड हैं उन्हें विशेष धनला प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. एजुकेशन इंस्टिट्यूट चलने वाले जाट को भी लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं उनके कार्य का स्तर ऊंचा बढ़ाने की प्रबल संभावनाएं हैं. विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षा की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा, खासतौर पर कॉमर्स इकोनॉमिक्स जैसे पढ़ाई करने वाले छात्र अपने लिए अच्छे ज्ञान को अर्जित करेंगे.
मीन (Pisces)- मीन राशि वाले जातकों के लिए दिन कुछ चिंता वाला हो सकता है. यह किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को गंभीरता से लें तथा कोई शुभ कार्य करने वाले हो तो अचानक ही योजना ना बना लें, उसके लिए शास्त्रोक्त विधि से विचार विमर्श करना उचित प्रतीत होता है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है. जल या लिक्विड चीजों से संबंधित कार्य करने वाले जातकों को लाभ प्राप्ति के योग हैं. शिक्षा की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा, कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं.