योगी कैबिनेट : योगी सरकार ने गन्ने का रेट 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/WJ5vbw3G.jpg)
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार 18 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों को लेकर अहम फैसला लिया गया। सरकार ने गन्ना समर्थन मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गने का समर्थन मूल्य तीन श्रेणियों में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। प्रदेश में फिलहाल गन्ने की रिजेक्टेड प्रजाति का समर्थन मूल्य 335 रुपये/क्विंटल है। मान्य 340 और उन्नत किस्म के गन्ने का समर्थन मूल्य 350 रुपये/क्विंटल है। तीनों ही श्रेणियों में 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।
वहीं गन्ना किसानों को इस बढ़ोतरी को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ने पर बढ़ाए गए 20 रुपए से प्रदेश के गन्ना किसानों को निराशा हुई है। खेती पर प्रतिदिन बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए इस बार किसान को आशा थी की गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक घोषित होना चाहिए था।”