ब्रेकिंग

बिलासपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्टॉपर तोड़कर प्लेटफॉर्म में घुस गई छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, देखें वीडियो

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. मंगलवार (16 जनवरी) की रात स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार कोच से इंजन को अलग करने के दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सिग्नल तोड़कर स्टॉपर के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.

हालांकि, इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लोग इसे रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं. फिलहाल अभी रेलवे के किसी अधिकारी ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली से आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जब बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर आई, तो उसका इंजन स्टॉपर (डेड एंड) से जाकर टकरा गया.

कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर में किया गया बदलाव
इस हादसे में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डेड एंड के आगे लगे टाइल्स उखड़ कर आगे जा गिरे. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में घटना रात के करीब 8:30 बजे के आस-पास हुई. हादसे के बाद कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर में बदलाव किया गया. वहीं इससे पहले बालोद जिले के दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर 14 जनवरी को रात करीब एक बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिससे प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 प्रभावित हुए थे.

इस हादसे के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. वहीं एक महीने में अब यह दूसरा रेल हादसा है. इसके अलावा मालगाड़ी के इंजन के डिरेल होने से रविवार सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर न रुककर ट्रैक नंबर 4 पर रुक गई, जिस वजह से यात्रियों को ट्रेन तक जाने के लिए ट्रैक पार करके जाना पड़ रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button