छग/मप्र
2023 बैच के बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को मिला होम कैडर ,केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS कैडर आबंटन की सूची की जारी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-16-at-10.24.59.jpeg)
दिल्ली: 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को ट्रेनिंग की औपचारिकता पूरा होने के बाद उनके कैडर का आबंटन कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कैडर आबंटन की सूची जारी की हैं। 2023 में 200 अभ्यर्थियों का आईपीएस के लिए चयन हुआ था, इनमे से पांच अफसर छत्तीसगढ़ को मिले हैं। इनमें बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को गृह राज्य के तौर छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ हैं जबकि शेष चार अफसर अन्य राज्यों से हैं।