शाहरुख खान ने दुबई में किया अपना Signature Pose, कल से सिनेमाघरों पर लगेगी डंकी फिल्म
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/dunki-in-dubai-trailer-of-shah-rukh-khan-starrer-illuminates-burj-khalifa-drone-show-light-up-the-sky-watch.jpg)
शाहरुख खान : शाहरुख खान ने दुबई में किया अपना Signature Pose, कल से सिनेमाघरों पर लगेगी डंकी फिल्म.
शाहरुख खान ने दुबई में किया अपना Signature Pose, कल से सिनेमाघरों पर लगेगी डंकी फिल्म #Dubai #ShahRukhKhan𓀠 #DunkiBoxOfficeScam #Dunki #DunkiAgainstAllOdds #DunkiFirstDayFirstShow #DunkiTomorrow #DunkiAdvanceBookings #SRKians #SRK #DunkiStorm #BoxOfficeCollection @iamsrk pic.twitter.com/ltdjxDPhmz
— चउचक मीडिया (@chauchakmedia) December 20, 2023
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में ‘डंकी‘ के लिए लगातार बढ़ते लोगों के क्रेज को अगले लेवल पर ले जाने के लिए शाहरुख खान बुर्ज खलीफा पहुंच गए हैं। दरअसल शाहरुख खान की फिल्मों की परंपरा को बरकरार रखते हुए, डंकी ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। इस मौके पर 1 लाख से ज्यादा फैन्स की भीड़ वहां मौजूद थी। इस दौरान सुपरस्टार को ‘लुट पुट गया’ और ‘ओ माही’ पर झूमते हुए भी देखा गया। इस ग्रैंड इवेंट में बुर्ज खलीफा में एक दीवाना कर देने वाला ड्रोन शो भी हुआ। इस ड्रोन शो ने वास्तव में आकाश को रोशन कर दिया और दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव पैदा किया।
शाहरुख खान स्टारर डंकी का क्रेज़ दुबई में भी दिखा
बता दें, शाहरुख ने हाल में दुबई से ही फिल्म का प्रमोशनल सफर शुरू किया है और देखते ही देखते उन्होंने दुबई में आपने चार्म से हर किसी के दिल पर कब्जा कर लिया हैं। उन्होंने वोक्स सिनेमाज दुबई का दौरा किया जहां डंकी डे 1 प्रमोशन पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान शाहरुख ने ग्लोबल विलेज भी विजिट किया और अपना जलवा बिखेरते नजर आए। वहीं इस उत्साह को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने डंकी डायरीज़ भी लॉन्च कर दिया, जिसमें शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी और तापसी पन्नू ने बातचीत करते हुए इस फिल्म को देखने की बेकरारी और बढ़ा दी। इस बीच दर्शकों ने डंकी के बारे में कुछ दिलचस्प कहानियां देखीं, जबकि राजकुमार हिरानी ने शाहरुख के लिए किरदार हार्डी से रूबरू करते हुए ‘बांदा‘ गीत जारी किया।