भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 63 वां जन्मदिन, 31 की उम्र में बने थे BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/2020_7largeimg_1450615604.jpeg)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president J P Nadda) को उनके 63 वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा- ‘नड्डा ने अपने नेतृत्व गुणों से बीजेपी में नया जोश और ऊर्जा का संचार किया है.’ प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी के कई नेताओं ने नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Birthday greetings to @BJP4India President Shri @JPNadda Ji. He has made a mark for his organisational skills. His simple and warmhearted nature has endeared him to several people. I have seen him work hard for the party over the last several decades. He has also distinguished…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023
समर्पित कार्यकर्ता, कुशल संगठनकर्ता, कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xBLUlprzXu
— BJP (@BJP4India) December 2, 2023
जेपी नड्डा जनवरी 2020 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. उन्हें तीन साल के लिए अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने लंबे वक्त से पार्टी की कमान संभाल रहे अमित शाह की जगह ली थी. नड्डा का तीन साल का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो जाएगा. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए आलाकमान उनका कार्यकाल बढ़ा सकती है.
ABVP से शुरू किया था राजनीतिक करियर
जेपी नड्डा उर्फ जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) का जन्म 2 दिसंबर 1960 को पटना में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1975 में संपूर्ण क्रांति आंदोलन का हिस्सा बन कर की थी. इसके बाद वह अखिल भारतीय विद्यायर्थी परीशद (ABVP) में शामिल हो गए थे. जब जेपी नड्डा ने पटना विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई शुरू की थी, तब उनके पिता एनएल नड्डा विश्वविद्यालय के कुलपति थे.
1977 में बने थे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव
1977 में जेपी नड्डा ने एबीवीपी (ABVP) के टिकट पर चुनाव लड़ा और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव चुने गए. इसके साथ ही वह एबीवीपी में अधिक एक्टिव हो गए और कई अलग-अलग काम किए. पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई पूरी की. जेपी नड्डा की पत्नी डॉ. मलिका नड्डा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इतिहास पढ़ाती हैं. मलिका खुद भी एबीवीपी का हिस्सा रह चुकी हैं और 1988 से 1999 के बीच वह इसकी राष्ट्रीय सचिव भी थीं.
1989 में संभाली थी पहली बड़ी जिम्मेदारी
वर्ष 1989 में आयोजित लोकसभा चुनावों के दौरान, जेपी नड्डा को बीजेपी की युवा शाखा के चुनाव प्रभारी के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उस वक्त वह सिर्फ 29 साल के थे.
31 की उम्र में बने थे BJP यूवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
1991 में, उन्हें 31 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. बाद में, वह हिमाचल प्रदेश से विधानसभा चुनाव लड़े और तीन बार जीते. वह तीन कार्यकालों के लिए हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे हैं – 1993 से 1998, 1998 से 2003 तक और फिर 2007-2012 तक. इसके अलावा वह वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे मंत्रालयों को भी संभाला चुके हैं. अपनी प्रसिद्ध उपलब्धियों के तहत, उन्हें एक ऐसे मंत्री के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने वन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राज्य में प्रभावी रूप से वन पुलिस स्टेशन स्थापित किए. उन्हें शिमला में हरित आवरण को बढ़ाने का भी श्रेय दिया गया है और इस उद्देश्य के लिए वह राज्य में कई वृक्षारोपण अभियान शुरू करने में लगे हुए हैं.
कई देशों में किया है भारत का प्रतिनिधित्व
जे पी नड्डा ने भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के हिस्से के रूप में कोस्टा रिका, ग्रीस, तुर्की, ब्रिटेन, कनाडा आदि सहित कई देशों का दौरा किया है.