मेरठ और बागपत में बढ़ रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं, एक रात में 4 ट्रांसफार्मर ले गए चोर
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-20-at-10.03.42-780x361.jpeg)
मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश में नहीं रूक रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं, देर रात में देहाती क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाएं बढ़ रही. किसानों को महीना तक करना पड़ रहा ट्रांसफार्मर का इंतजार, सिंचाई में किसानों को हो रही तकलीफ.
पुलिस की लापरवाही से हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं थाना सरधना क्षेत्र के रतौली गांव मार्ग पर 4 ट्रांसफार्मर साफ किया. एक रात में 4 ट्रांसफार्मर ले गए चोर, मेरठ और बागपत में 1100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी की घटना विद्युत विभाग की टीम और पुलिस की मेहरबानी मेरठ में चल रहा ट्रांसफार्मर चोरों का सिंडिकेट सक्रिय. सिंडिकेट पर पुलिस वेवस राजस्व के लिए करोड़ों का नुकसान 25 kV 63 kV और 100 kV के ट्रांसफार्मर पर चोरों का निशान बेबस किसान लाचार परेशान मेरठ और बागपत में बढ़ रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं अलग-अलग देहात क्षेत्र में चोर बना रहे ट्रांसफार्मर को निशाना