छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बिलासपुर में किया मतदान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-17-at-09.30.08.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। मतदान को लेकर लोगों के बीच बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज जांजगीर के बीजेपी प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी वोटिंग करने के लिए नैला के मीडिल स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान किया। वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव भी बिलासपुर के ने भी मतदान किया। साव लोरमी सीट से विधायक का चुनाव लड़ रहे है।
बता दें कि, राज्य में 20 सीटों पर पहले मतदान हो चुका है। अब 70 सीटों पर मतदान आज होगा। आज होने वाले चुनाव में कई हाई प्रोफाइल सीट मौजूद है। सीएम भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव सहित 10 मंत्रियों की किस्मत फैसला आज तय हो जायेगा। वही बीजेपी की तरफ से अरुण साव सहित 4 सांसद और 10 विधायक इस बार चुनावी मैदान में चुनाव लड़ रहे है।