रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने किया एलान, सरकारी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/upbus1693033223646-780x470.jpg)
उत्तर प्रदेश UP के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन को लेकर बड़ी घोषणा की है. रक्षाबंधन के दिन यूपी की सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2023
सीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट में लिखा कि भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर यूपी में सभी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक राज्य की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है. मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!