रायपुर सांसद सुनील सोनी के संबोधन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/Sunil-Soni-BJP-MP-Raipur.jpg)
रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ के साथ आज एक ऐसी घटना हो गई जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। मामला बिरगांव नगर निगम क्षेत्र का है। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने सांसद वहां पहुंचे थे। सोनी स्टूडेंट्स को संबोधित कर रह थे कि तभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में खमतराई थाना घेराव किया गया।
बिरगांव में आजादी के अमृत काल के अवसर पर चंद्रयान की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रायपुर सांसद सुनील सोनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने बताया कि उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष सांसद जब चंद्रयान की सफलता का विस्तार से वर्णन कर रहे थे इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता छात्रों के सामने गाली गलौज करते हुए सांसद से अभद्र व्यवहार करने लगे। इस पर सोनी ने कहा कि मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जब सांसद छात्र छात्राओ को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चो के सामने गाली गलोच करे लेकिन ये दृश्य आज मैने देखा, मुझे दु:ख है।
इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वहां से सीधे खमतराई थाना गए और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। समाचार लिखे जाने तक भाजपा के कार्यकर्ता थाने के सामने डटे हुए हैं।