अखिल भारतीय महिला राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नेटा डिसूजा का सारंगढ़ दौरा, बिलाईगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगेसर लहरे ने किया भव्य स्वागत
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-27-at-17.51.33-780x470.jpeg)
बिलाईगढ़ : अखिल भारतीय महिला राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नेटा डिसूजा का आज सारंगढ़ आगमन हुआ.
बता दें अखिल भारतीय महिला राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नेटा डिसूजा के निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दौरा-भ्रमण
दिनांक – 27 अगस्त 2023 (रविवार)
प्रातः 07:00 रायपुर से सारंगढ लिए प्रस्थान. (200 कि.मी.) कार द्वारा,11:00 सारंगढ़ आगमन एवं सारंगढ़ तथा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवंवरिष्ठ नेताओं सहित क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेंट / चर्चा. 01:00 दोप.सायं सारंगढ़ से रायगढ़ के लिए प्रस्थान. (52 कि.मी.) कार द्वारा, 02:00 रायगढ़ आगमन एवं रायगढ़, धरमजयगढ़, खरसिया व लैलुंगा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं सहित क्षेत्र के कांग्रेसजनों से भेंट / चर्चा. 06:00 रायगढ़ से कोरबा के लिए प्रस्थान. (111 कि.मी.) रात्रि 08:00 कोरबा आगमन एवं रात्रि विश्राम.कार द्वारा
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नेटा डिसूजा का भव्य स्वागत हुआ. बता दें, बिलाईगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक दावेदार जगेसर लहरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित नेदृटा डिसूजा से मुलाकात किया।
नेटा डिसूजा ने आगे कहा कि- सारंगढ़ बिलाईगढ़ विधानसभा प्रत्याशी को जीताने के लिए आप सबको संकल्प लेना है कि चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ रहा है, चुनाव हम सब – मिलकर लड़ रहे हैं कहते हुए विधानसभा के दावेदारों से सौजन्य मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा किए. सूत्रों की माने तो बिलाईगढ़ विधानसभा से जागेसर लहरे की विधायक दावेदारी प्रबल मणि जा रही हैं.