डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, सिटिंग MLA का कट सकता है टिकट
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-19.39.10-780x470.jpeg)
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस अभी दावेदारों की लंबी लिस्ट पर सोच-विचार कर रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है, जिससे सियासत में खलबली मच गई है. उन्होंने कहा कि सिटिंग MLA का टिकट कट सकता है और कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है.
कांग्रेस विधायकों को भी नजरअंदाज करना मुश्किल- सिंहदेव
बता दें कि इसके पहले टिकट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से किन विधायकों का टिकट कटेगा सवाल पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी इसमें (चुनाव के लिए) समय है, समीकरण एक दिन या एक रात में बदल सकते हैं.
उन्होंने कहा था कि कई विधायक अच्छा कर रहे हैं, जो लोग हमारे पास आ रहे हैं उनसे हम कह रहे हैं कि वह जमीनी स्तर पर काम करें. मेरे लिए इस पर और कुछ कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि मुख्यमंत्री पिछले साढ़े चार साल से काम कर रहे हैं, वह हर विधायक के संपर्क में हैं.