पाटन विधानसभा चुनाव में 3 बार सीएम भूपेश बघेल, तो 1 बार सांसद विजय बघेल जीत चुके चुनाव
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/F3uid-va8AEsZCX-1.png)
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है. ऐसे में सत्तारुढ़ कांग्रेस सहित विपक्षी भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति की शुरुआत कर दी है. भाजपा ने आज आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी नाम की है तो वो हैं भाजपा सांसद विजय बघेल. पाटन विधानसभा से मुख्यमंत्री को भूपेश बघेल को साल 2008 में विजय बघेल ने 7,842 वोटों से हराया था.
बता दें, छत्तीसगढ़ में अब तक हुए 5 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. पाटन विधानसभा का गठन सन 2003 में हुआ था. अब तक पाटन विधानसभा में कांग्रेस से भूपेश बघेल चुनाव लड़ते आए हैं, वहीं भाजपा ने 2003, 2008,2013 में विजय बघेल को मौका दिया तो साल 2018 मोतीलाल साहू को.
पाटन विधानसभा में कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ने वाले भूपेश बघेल ने 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में विजय बघेल को 6909 वोट से हराया था. इस चुनाव में भूपेश बघेल को कुल 44217 तो विजय बघेल को 37308 वोट मिले थे. वहीं साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को 7842 वोट से हराया था. भूपेश बघेल को कुल 51158 वोट तो विजय बघेल को कुल 59000 वोट मिले थे. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को 9,343 वोट से हराया था. इस चुनाव में भूपेश बघेल को कुल 68,185 वोट तो विजय बघेल को 58,842 वोट मिले थे. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने मोतीलाल साहू को 27,477 से हराया था. इस चुनाव में भूपेश बघेल को कुल 84,352 वोट तो मोतीलाल साहू को 56,875 वोट मिले थे.