उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बेकाबू कार ने टोलकर्मी को रौंदा, पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल की घटना
UTTAR PRADESH : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक टोल पर कार द्वारा एक शख्स को कुचलने का मामला सामने आया है। गनीमत यही रही कि युवक को गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। वहीं इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बेकाबू कार ने टोलकर्मी को रौंदा, पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल की घटना#uttarpradesh #Hapur #Hapurnews #UPPolice #viral #Accident #caraccident #हापुड़ #tolltax #uttarpradeshnews #UPNews @hapurpolice @Uppolice @DmHapur @myogiadityanath @dgpup pic.twitter.com/iCHRpI2rJs
— चउचक मीडिया (@chauchakmedia) August 6, 2023
ये घटना जिले के छिजारसी टोल का है। वायरल वीडियो में एक कार टोल के गेट से आगे निकली और फिर टोल के पास युवक को कुचलने का प्रयास करती है। कार की टक्कर के बाद युवक जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद कार ने युवक को सड़क पर घसीट दिया। हालांकि इस हादसे में युवक को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। जानकारी के मुताबिक युवक टोल प्लाजा का कर्माचारी है। इस मामले में पिलखुआ के सीओ ने बताया कि एक कार सवार ने जानबुझ कर टोलकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।