मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राही कार्ड अभियान के द्वारा बजाई चुनाव की रणभेरी
रायपुर : भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में पूजा अर्चना करने के बाद हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत की। सरकार की 12 श्रेष्ठ योजनाओं को ढाई करोड़ लोगों तक ले जाने का लक्ष्य तय हुआ। प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंचेगी सरकार।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत एक लकी ढीमर नामक एक महिला के घर डोर टू डोर से किया। भूपेश जी ने कहा- “इस अभियान का उद्देश्य जो लोग सरकार द्वारा चल रही योजनाओं से वंचित हो गए है उन तक योजनाओं को पहुँचना हैं।”
आई.वाई.सी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा- “इस चुनाव में हितग्राही कैंपेन मिल का पत्थर साबित होगी”इस अभियान के सफल क्रियान्यवन के लिए हर विधानसभा में यूथ कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूथ कांग्रेस की टोली हर एक विधानसभा में 50-50 की टीम के साथ कैम्पेन करेगी और साथ ही साथ विधायकों और चुनाव की तैयारी कर रहे पार्टी नेता भी इस कैम्पेन को घर घर तक पहचाएँगे।
इस अभियान का शुभारम्भ करते समय पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, महापौर एजाज़ ढेबर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, रायपुर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, मंत्री गिरीश देवांगन, रायपुर ज़िला अध्यक्ष गिरीश दुबे, दर्जा प्राप्त मंत्री सनी अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित थे।