हेमंत कुमार म्यूज़िकल ग्रुप एवं धुन म्यूज़िकल फाउंडेशन द्वारा संस्था युवा का सम्मान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-09-at-13.37.06-780x470.jpeg)
रायपुर : मायाराम सुरजन हॉल, रजबंधा मैदान, रायपुर में हेमंत कुमार म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम “तुम मुझे यूँ भूला न पाओगे” एवं धुन म्यूज़िकल फाउंडेशन के कार्यक्रम “ऐ मेरे हमसफर” में संस्था युवा का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में युवा की सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्यगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहा। कार्यक्रम के शुरुआत में संस्था युवा के गतिविधियों एवं प्रस्तुत लोकनृत्य के संबंध में विस्तृत जानकारी संस्था की सचिव सुश्री पल्लवी वर्मा ने दिया।
इसके उपरांत हेमंत कुमार ने विगत 22 वर्षों से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे अतुलनीय योगदान के लिये संस्था युवा को सम्मानित किया। धुन म्यूज़िकल फाउंडेशन ग्रुप के संरक्षक मनोज शुक्ला एवं वरिष्ठ सदस्य अर्श जग्गी ने भी संस्था युवा को सम्माननित किया। कार्यक्रम में संस्था युवा की अध्यक्ष साक्षी बनर्जी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में युवा के संस्थापक श्री राजीव ने उपस्थित दर्शकों से निवेदन किया की वे अपने आसपास स्थित प्रतिभा संपन्न किन्तु साधनहीन बच्चों को युवा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। आज के कार्यक्रम में सुश्री माधुरी चंद्राकर, सुश्री चेतना साहू, सुश्री पूर्णिमा जोशी, सुश्री जयलक्ष्मी नाग, सुश्री सुनिधि टांक, सुश्री शिखा साहू, सुश्री नमिता निषाद, सुश्री अर्चना रात्रे ने राज्यगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
इसके अलावा कार्यक्रम में युवा के श्री चंद्र कुमार साहू, देवलाल साहू, श्री यश बजाज, श्री युवांशु सिंह, श्री जगन्नाथ साहू, श्री रामेश्वर साहू, श्री एवन साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में हेमन्त कुमार म्यूज़िकल ग्रुप एवं धुन म्यूज़िकल फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।