चउचक खास
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर में दर्ज हुई FIR

FIR Against Digvijaya Singh: इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर ट्वीट किया था. एडवोकेट राजेश जोशी ने देर रात तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी. एडवोकेट की शिकायत के अनुसार, सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम का विरोधी बताया गया था, जो अनर्गल और झूठा है.
गुरु गोलवलकर जी के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल जंगल व ज़मीन पर अधिकार पर क्या विचार थे अवश्य जानिए। @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/dIYLrGUHQ3
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2023