टीम इंडिया और रोहित के लिए खतरे की घंटी, टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/GettyImages-576508240-780x470.jpg)
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम घोषित कर दी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. इसमें दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर और 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल को भी जगह मिली है. 30 साल के कॉर्नवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वे टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक ठाेक चुके हैं. ऐसे में वे टीम इंडिया के साथ-साथ रोहित के लिए भी खतरा बन सकते हैं.
रहकीम कॉर्नवाल ने अक्टूबर 2022 में अमेरिका में खेले गए टी20 के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था. उन्होंने अमेरिकी टी20 टूर्नामेंट (Atlanta Open 2022 League) में 77 गेंद पर नाबाद 205 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 266 का रहा था. पारी में कॉर्नवाल ने 22 छक्के और 17 चौके लगाए थे. यानी 200 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर ओर से खेलते हुए स्क्वॉयर ड्राइव के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
9 टेस्ट खेल चुके हैं कॉर्नवाल
रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज की ओर से अब तक 9 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने अंतिम मुकाबला नवंबर 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे अब तक टेस्ट में 38 की औसत से 34 विकेट झटक चुके हैं. 75 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 2 बार 5 और एक बार 10 विकेट लिया है. वहीं बतौर बैटर 2 अर्धशतक के सहारे 238 रन भी बनाए हैं. 73 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 101 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल चुके हैं.
रहकीम कॉर्नवाल को अब तक वेस्टइंडीज की ओर से वनडे और टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वे दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते रहे हैं. कॉर्नवाल ने ओवरऑल टी20 के 66 मैच में 1146 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 148 का है. 5 अर्धशतक ठोका है. 91 रन बेस्ट पारी है. इस ऑफ स्पिनर ने 31 विकेट भी लिए हैं. 10 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.