ब्रेकिंग

‘आदिपुरुष’ के डायलॉग के लिए मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

बॉलीवुड : प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अभी तक अपने बचाव में बयान देने वाले मनोज ने अब हाथ जोड़कर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है और भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म से जन भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने लिखा कि भगवान बजरंग बली सब पर कृपा करें। मालूम हो कि इससे पहले मनोज ने भगवान हनुमान को लेकर कह दिया था कि वो भक्त थे, हमने उन्हें भगवान बनाया। इस बयान को लेकर उनकी बहुत आलोचना हुई थी।

देखिए मनोज मुंतशिर का ट्वीट

Manoj Muntashir अपने नए ट्वीट में लिखते हैं, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’

जैसे ही मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी, वैसे ही ये ट्वीट वायरल हो गया। उनके इसी ट्वीट पर यूजर्स भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।’ दूसरे ने लिखा, ‘तू अवसरवादी है।’ अन्य ने रिेएक्ट करते हुए लिखा, ‘तू हमारी क्षमा के लायक नहीं है।’

इससे पहले मनोज मुंतशिर ने तब अपनी मुसीबतें बढ़ा ली थीं, जब उन्होंने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें हमने भगवान बनाया। इसके बाद वो जनता के निशाने पर आ गए थे। बाद में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था, इसलिए उन्हें सुरक्षा भी मिली थी।

Adipurush के डायलॉग पर खूब हंगामा हुआ था। खासतौर पर हनुमान जी के किरदार ने जो डायलॉग बोले थे, उसको लेकर लोगों में गुस्सा था। वो फिल्म में ये कहते दिखे, ‘तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की।’ बवाल मचने के बाद मेकर्स ने कुछ डायलॉग्स बदल दिए थे। जैसे इस वाले डायलॉग में ‘बाप’ की जगह ‘लंका’ शब्द का इस्तेमाल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button