गदर 2 का ‘उड़ जा काले कावा’ गाना रिलीज़, फैंस को बहुत आ रहा पसंद
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-29-at-21.08.15-780x470.jpeg)
मुंबई।अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा (Ameesha Patel) पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का पहला गाना आज रिलीज हो चुका है। फिल्म का सबसे फेमस गाना ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज के साथ ही फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। सुपरहिट गाना आपको 22 साल पुरानी यादों में ले जाएगा।
रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया परतेजी से वायरल हो रही है, एक बार फिरे से Sunny Deol और Ameesha Patel के बीच का रोमांस सबको पसंद आ रहा है। Udd Jaa Kaale Kaava गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक-दूसरे के खोए हुए नजर आ रहे हैं।
‘गदर’ की रिलीज के करीब 22 साल बाद अब ‘गदर 2’ आ रही है, फिल्म के इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया गया है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में सिनेमाघरों में पहली फिल्म ‘गदर’ को री-रिलीज भी किया गया है।
फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही सनी और अमीशा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।