छग/मप्र
पढ़ाने की बजाय बच्चों से धुलवा रहे हैं अपनी कार, शिक्षकों की मनमर्जी का बड़ा मामला
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/d0834753-eb0e-472a-8c74-17aa8c9052b0-640x858-1-640x470.jpg)
Rajnandgaon: जिले के अंतर्गत बाकल स्कूल में शिक्षकों की मनमर्जी का बड़ा मामला देखने को मिल रहा है। जहां स्कूल के ही शिक्षक सुशील देवांगन ने स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाने की बजाय उन्हें अपनी कार की साफ सफाई में लगा दिया है।
वहीं इस पुरे घटनाक्रम पर फिलहाल स्कूल प्राचार्य और शिक्षक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जहां एक तरफ सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे अपनी गाड़ी की साफ सफाई करवा रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए हैं।