मनोरंजन

8वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई आदिपुरुष,अब तक अपनी लागत नहीं निकाल पाई फिल्म

नई दिल्ली: प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में एक हफ्ते पूरे कर लिए। 100 करोड़ से भी ज्यादा पर खुली फिल्म का अब डाउनफॉल शुरू हो चुका है। हालांकि तमाम विवादों के बीच भी ओम राउत की इस क्रिएशन ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार से माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष ने बढ़त दर्ज नहीं की है। आइए जानते हैं कि फिल्म का कलेक्शन दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन कितना रहा है…

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई आदिपुरुष

भारी भरकम बजट वाली आदिपुरुष को रिलीज के साथ विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म के डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आए और घमासान शुरू हो गया। सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक इसकी गूंज सुनाई दी और मजबूर में आकर मेकर्स को फिल्म के संवाद बदलने पड़े। इस बदलाव के बावजूद फिल्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगातार घट रही है।

8वें दिन बस इतनी हुई कमाई

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन लगभग 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने इतने दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 263.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा अब तक के कलेक्शन में सबसे लो फिगर रहा है, उम्मीद की जा रही है कि शनिवार से कमाई में उछाल आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ में बनी , आदिपुरुष अब तक अपनी लागत नहीं निकाल पाई है।

शनिवार पर टिकी उम्मीदें

हालांकि घटती कमाई के साथ आदिपुरुष पर बवाल बढ़ता जा रहा है। डायलॉग बदले जाने के बाद भी लोगों को गुस्सा कम नहीं हो रहा। वो इसे धर्म और आस्था पर हमला बता रहे हैं। सारी उम्मीदें अब शनिवार की कमाई पर टिकी हुई हैं। अगर 9वें दिन भी इसने बढ़त नहीं हासिल की तो फिल्म से प्रॉफिट की सारी आशा खत्म हो जाएगी। दूसरी तरफ फिल्म मेकर्स ने टिकटों के दाम घटाकर मास्टर स्ट्रोक खेलने की कोशिश की है, जो नाकाफी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button