भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल, माही श्रीवास्तव ने दिखाया अपना ग्लैमर
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-22-at-20.15.58-780x470.jpeg)
BHOJPURI SONGS : भोजपुरी सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का एक नया गाना रिलीज (Arvind Akela Kallu New Song) हुआ है. कल्लू ने अपने फैन्स के लिए नया गाना ‘हरदिया ले ऐती दहेज में’ (Haradiya Ke Beti Dahej Me) यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस लेटेस्ट गाने में एक्टर माही श्रीवास्तव के साथ थिरकते नजर आ रहे (Mahi Shrivastava New Video) हैं. ‘हरदिया ले ऐती दहेज में’ को शिल्पी राज (Shilpi Raj) और अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इसे प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और संगीत रौशन सिंह ने दिया है.
इन फिल्मों में काम करेंगे अरविंद अकेला कल्लू
बात करें अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में तो उनके खाते में कई भोजपुरी फिल्में हैं. साथ ही कई गाने भी हैं. अरविंद अकेला कल्लू की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘शादी बाय चांस’, ‘शादी मुबारक’, ‘कल्लू की दुल्हनिया’, ‘आन बान शान’, ‘संकट मोचक हनुमान’, ‘शादी मुबारक’ ‘ और ‘राम अब्राम’ शामिल हैं.
‘हरदिया ले ऐती दहेज में’ (Haradiya Ke Beti Dahej Me) गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ माही श्रीवास्तव ने एक्टिंग की है. वहीं, बात करें माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) के बाम के बारे में तो इस वक्त उनके खाते में कई प्रोजेक्ट हैं. माही जल्द ही खेसारी लाल यादव (Bhojpuri star Khesari Lal Yadav) के साथ फिल्म ‘संघर्ष 2’ (Sangharsh 2) में नजर आएंगी.